हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे 8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हा [Best Induction chulha] के बारे में जिसमें हम इंडक्शन चूल्हा का प्राइस [Induction chulha price] एवं अलग-अलग कंपनी के इंडक्शन चूल्हे की प्रोडक्ट क्वालिटी आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे तो बने रहिए हमारे साथ 8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हे के बारे में डिटेल में जानने के लिए जिससे आप समझदारी के साथ इंडक्शन चूल्हे की खरीदारी कर सकें|
बीते कुछ सालों में इंडक्शन चूल्हा की मांग बढ़ी है इंडक्शन चूल्हा आज की महंगाई के जमाने में एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित हुआ है| क्योंकि जिस तरह से गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है उससे मध्यवर्गीय परिवारों के लिए गैस सिलेंडर पर खाना पकाना महंगा पड़ जाता है|
इसी वजह से इंडक्शन चूल्हा खाना पकाने के लिए लोगों की पहली पसंद बन गया है क्योंकि इंडक्शन चूल्हे में खाना बनाना गैस सिलेंडर के मुकाबले कम कीमत पर बन जाता है और साथ ही साथ इसमें खाना जल्दी पकता है जिससे समय की बचत होती है|
8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हा [Best Induction Chulha]
इंडियन मार्केट में इंडक्शन चूल्हे की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियों ने अलग-अलग रेंज का प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिससे यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा प्रोडक्ट खरीदें इसीलिए हम आपके लिए उनमें से कुछ बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट की लिस्ट लेकर आए हैं, तो चलिए पेश है आपके सामने 8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हा जिसके बारे में आप नीचे संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं|
1- बजाज इंडक्शन चूल्हा (Bajaj Induction Cooktop)
बजाज एक ऐसा ब्रांड है जिसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले लगभग सभी व्यक्ति जानते होंगे बजाज कंपनी का यह चूल्हा 2100 वाट का है जिसमें हाई रेंज पावर के साथ फास्ट कुकिंग की फैसिलिटी दी गई है| इस चूल्हे पर आप अनेकों प्रकार के व्यंजन आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इसमें टाइमिंग एवं टेंपरेचर को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है|
कस्टमर्स को खाना बनाने में कोई दिक्कत ना आए इसलिए बजाज कंपनी ने इसमें अलग-अलग व्यंजनों के हिसाब से प्रीसेट टाइमर एवं बेहतर टच स्क्रीन का ऑप्शन दिया है जिससे कुकिंग करने में आसानी हो| इस बजाज इंडक्शन कुकटॉप की वारंटी 1 वर्ष तक है जिसकी कीमत ₹3140 हैं एवं अमेजॉन पर इसे अच्छे रिव्यू मिले हैं अगर आप चाहें तो इसे अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं|
2- फिलिप्स इंडक्शन चूल्हा (Philips Induction Chulha)
भारत में फिलिप्स ब्रांड बहुत ही फेमस है इस कंपनी का हर एक प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा माना जाता है कस्टमर का इस कंपनी के प्रति काफी विश्वास रहता है जिस वजह से हमने इस फिलिप्स कंपनी का इंडक्शन चूल्हा सेलेक्ट किया है इस इंडक्शन चूल्हे का मैटेरियल ग्लास का है जिससे इसका लुक शानदार लगता है|
फिलिप्स ब्रांड का यह चूल्हा 2100 वाट का है जिसे 220-240 वोल्टेज पर ऑपरेट किया जा सकता है| इस प्रोडक्ट में हमें 0 से 3 घंटे की समय सेटिंग एवं ऑटो स्विच ऑफ और टच कंट्रोल का फीचर देखने को मिल जाता है| इस फिलिप्स इंडक्शन चूल्हे का प्राइस ₹2980 है जिसमें हमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है|
3- प्रेस्टीज इंडक्शन चूल्हा (Prestige Induction Chulha)
भारत में शायद ही ऐसा कोई घर हो जिस घर में प्रेस्टीज कंपनी या ब्रांड का कोई बर्तन कुकर या उपकरण ना पाया जाता हो रसोईघर से रिलेटेड लगभग सभी उपकरणों को प्रेस्टीज कंपनी द्वारा बनाया जाता है जहां हमें कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी मिलती है| प्रेस्टीज ब्रांड का यह इंडक्शन चूल्हा वजन में काफी हल्का है जिससे इसके रखरखाव में कोई दिक्कत नहीं आती है|
इस चूल्हे को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह लंबे समय तक चलता है अन्य इंडक्शन चूल्हे कंपनियों के जैसे इस चूल्हे में भी सेम क्वालिटी एवं फीचर देखने को मिल जाते हैं अगर आप इंडक्शन चूल्हा खरीदना चाहते हैं तो प्रेस्टीज इंडक्शन चूल्हा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है प्रेस्टीज इंडक्शन चूल्हे का प्राइस मात्र ₹2019 हैं|
4- हैवेल्स इंडक्शन चूल्हा (Havells Induction Chulha)
हैवेल्स एक नामी ब्रांड है जिसकी वजह से इसके प्रोडक्ट का प्राइस भी काफी हाई होता है लेकिन प्रोडक्ट में आपको कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी 1400 वाट का यह इंडक्शन चूल्हा आपको 2490 रुपए में मिल जाएगा| इस इंडक्शन चूल्हे पर खाना बनाने के लिए चार विकल्प दिए हैं जिसका इस्तेमाल अलग-अलग व्यंजन बनाने के लिए कर सकते हैं|
इंडक्शन चूल्हे को कंप्यूटर द्वारा इंटेलीजेंटली प्रोग्राम किया गया है जो आपका काफी समय बचाती है अमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को ग्राहकों द्वारा अच्छे रिव्यू एंड फीडबैक प्राप्त हुए हैं आप अपनी सुविधा अनुसार इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं
5- ऊषा इंडक्शन चूल्हा (Usha Induction Chulha)
8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हा की लिस्ट में अब बारी है उषा ब्रांड कि, उषा इंडक्शन चूल्हा भारतीय बाजार में क्वालिटी के मामले में उभर कर सामने आया है| यह आपको आसानी से ऑनलाइन एवंऑफलाइन दोनों जगह मिल सकता है|
1600 वाट के इस इंडक्शन चूल्हे को बनाने में तांबा जैसे मटेरियल का यूज किया गया है जो इसे सॉलिड लुक देता है एवं इसकी क्वालिटी को बेहतरीन बनाता है| Usha इंडक्शन चूल्हे का प्राइस ₹2000 है बात करें अगर इसकी रेटिंग की तो अमेजॉन पर इसे 4 स्टार की रेटिंग दी गई है टोटल 80% से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है|
6- बटरफ्लाई इंडक्शन चूल्हा ( Butterfly Electric Chulha)
Butterfly स्मार्ट पावर हॉब मीडियम साइज का सबसे कम कीमत पर बिकने वाला एक मात्र बेस्ट इंडक्शन चूल्हा है इस इंडक्शन चूल्हे के साथ ग्राहकों की सेफ्टी को देखते हुए इसमें 3 पिन प्लग के साथ 1.5 मीटर का कार्ड दिया गया है जिससे ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो|
बटरफ्लाई इंडक्शन चूल्हे का प्राइस ₹1349 मात्र है अगर आपकी फैमिली छोटी है तो आप इस इंडक्शन चूल्हे को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि यह प्रोडक्ट वैल्यू फॉर मनी है|
7- Pigeon इंडक्शन चूल्हा (Pigeon Induction Chulha)
सर्वाधिक बिकने वाला Pigeon क्रूज 1800-वॉट का यह इंडक्शन चूल्हा अमेजॉन पर ग्राहकों की सबसे पहली पसंद है इस इंडक्शन चूल्हे को लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा है जिसमें से 85% परसेंट से भी ज्यादा लोगों ने इस पर पॉजिटिव रिव्यू दिया है| पावर एवं टेंपरेचर को दर्शाने के लिए इसमें एलईडी लाइटों का प्रयोग किया गया है यह इंडक्शन चूल्हा कम बिजली खाता है
इस प्रोडक्ट में प्री-सेट टाइमर ,टच स्क्रीन एवं ऑटो स्विच ऑफ जैसी सारी फैसिलिटी दी गई है अन्य इंडक्शन चूल्हे की तुलना में इसे बेस्ट इंडक्शन चूल्हा माना जाता है जिसकी वजह से ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित होते हैं इस Pigeon इंडक्शन चूल्हे का प्राइस 1500 रुपए है|
8- विप्रो इंडक्शन चूल्हा (Wipro Induction Chulha)
विप्रो ब्रांड का यह इंडक्शन चूल्हा 2000 वाट का है इस इंडक्शन चूल्हे को बनाने में ग्लास मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है एवं इंडक्शन चूल्हा टेक्निकली प्रोग्राम है जिसके कारण खाना बनाने में कम समय लगता है एवं इस इंडक्शन चूल्हे से ऊर्जा की बचत होती है|
इस एडवांस विप्रो इंडक्शन चूल्हा में आपको सारी फैसिलिटी मिल जाती है जो एक इंडक्शन चूल्हे में होना चाहिए इसके स्मार्ट सेंसर टच कंट्रोल इस चूल्हे को ऑपरेट करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं जिस पर कोई भी आसानी से कुकिंग कर सकता है| चूल्हे पर 1 साल की वारंटी दी गई है विप्रो इंडक्शन चूल्हे का प्राइस ₹2999 हैं|
निष्कर्ष
गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों एवं टाइम के अभाव को देखते हुए ज्यादातर लोग अब खाना बनाने के लिए इंडक्शन चूल्हे की तरफ रुख कर रहे हैं अगर आपने भी मन बना लिया है इंडक्शन चूल्हे को खरीदने का तो हमेशा उसी कंपनी का इंडक्शन चूल्हा खरीदें जो कंपनी में ब्रांडेड हो, प्रोडक्ट के साथ वारंटी एवं अच्छी सर्विस देती हो|अपनी फैमिली के हिसाब से इंडक्शन चूल्हे का चयन करें| जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करें हमेशा प्रोडक्ट की रिव्यू एवं रेटिंग जरूर से चेक करें अगर प्रोडक्ट की रेटिंग 3.5 स्टार से कम है तो वैसे प्रोडक्ट लेने से बचे|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [FAQ]
इंडक्शन चूल्हा क्या होता है? [Induction or Electric chulha kya hota hai]
इंडक्शन चूल्हा एक इलेक्ट्रिक उपकरण है जिसका उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है| इंडक्शन चूल्हा के अंदर इलेक्ट्रिक एलिमेंट लगे हुए होते हैं जो बिजली का कनेक्शन पाते ही इंडक्शन चूल्हे के ऊपर लगे हुए प्लेट को गर्म करने लगते हैं जिस पर हम बर्तन रख कर कुछ भी पका सकते हैं| इंडक्शन चूल्हे में खाना गैस सिलेंडर की तुलना में आधे समय पहले ही बन जाता है जिससे हमारा टाइम का बचत होता है जिसका उपयोग हम अन्य कार्यों को करने में कर सकते हैं|
इंडक्शन चूल्हा का प्राइस कितना होता है? [Induction Chulha Price]
अलग-अलग ब्रांड, कंपनी एवं प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से इंडक्शन चूल्हा का प्राइस भी अलग-अलग होता है किफायती प्रोडक्ट होने के कारण इसकी कीमत भी थोड़ी अधिक होती है लेकिन अगर बात करें इसकी बेस प्राइस की तो इंडक्शन चूल्हे का रेट ₹1500 से स्टार्ट होकर ₹6000 तक होते हैं|
इंडक्शन चूल्हा के फायदे क्या है? [Induction chulha ke fayde]
इंडक्शन चूल्हा का साइज काफी छोटा होता है जिसकी वजह से इसे कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है गैस सिलेंडर की तुलना में इंडक्शन चूल्हा कम समय में व्यंजन को पका देता है एवं सस्ता भी पड़ता है इंडक्शन चूल्हा खाना बनाने के लिए सेफ है क्योंकि इसमें आग लगने का कोई भय नहीं होता है| इंडक्शन चूल्हे में कुछ एडवांस फीचर दिए गए होते हैं जिसकी वजह से खाना बनाने में मेहनत कम लगती है|
इंडक्शन चूल्हा कितने वाट का अच्छा होता है?
यह चीज डिपेंड करती है आपकी जरूरत पे आपकी फैमिली छोटी है या बड़ी अगर आपकी फैमिली बड़ी है (6 से ज्यादा सदस्य) तो आप 1800 से 2100 वाट के बीच का चूल्हा ले सकते हैं और यदि आपकी फैमिली छोटी है (6 से कम सदस्य) तो आप 1600 से 1800 वाट तक ले सकते हैं|
इंडक्शन चूल्हा कौन सी कंपनी का अच्छा होता है?
वैसे तो इंडियन मार्केट में कई सारे इंडक्शन चूल्हे की कंपनी है लेकिन हैवेल्स, बजाज, फिलिप्स एंड प्रेस्टीज इन कंपनियों के इंडक्शन चूल्हे लोगों को बहुत पसंद आते हैं एवं इनकी प्रोडक्ट क्वालिटी भी अच्छी होती है|
इंडक्शन चूल्हा कितनी बिजली खाता है?
अगर आप 1600 वाट के इंडक्शन चूल्हे को 1 घंटे तक चलाते हैं तो एक घंटा में लगभग 2 यूनिट बिजली की खपत होगी| अगर 1 महीने में आप 200 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो ₹2 से ₹3 Per यूनिट के हिसाब से 1 महीने का आपको 400 से 600 रुपए तक का बिजली बिल देना पड़ सकता है|
धन्यवाद दोस्तों आशा करता हूं आपको यह पोस्ट 8 बेस्ट इंडक्शन चूल्हा [] जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|